मुख्यमंत्री डाॅ. यादव ने साेशल मीडिया पर अपने संदेश में कहा कि मध्य प्रदेश के सपूत, ‘पद्म श्री’ से गौरवभूषित, महान साहित्यकार शरद जोशी जी की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। उन्होंने समाज, राजनीति एवं कला को मानवीय संवेदनाओं से अभिसिंचित किया। उनकी रचनाएं आमजन की प्रखर आवाज के रूप में साहित्य जगत की अमूल्य निधि हैं।