पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कमलेश नंदे (35 वर्ष) और उसकी मां चंदा नंदे (55 वर्ष) के बीच अक्सर रोजमर्रा की बातों को लेकर कहा-सुनी होती रहती थी। शनिवार को सुबह घर में मछली सब्जी (फिश करी) को लेकर दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में आकर बेटे ने कुल्हाड़ी से वार कर अपनी मां को मौत के घाट उतार दिया। घटना की सूचना मिलते ही फिंगेश्वर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मृतका का शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बताया जा रहा है कि आरोपित नशे का आदी था। आए दिन नशे की हालात में घर आता था और ऐसा ही विवाद करता था। फिलहाल पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है।