कानपुर, 24 दिसम्बर (हि.स.)। उप्र के पूर्व मंत्री व सांसद सत्यदेव पचौरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर देश में चल रही विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन शहर में नगर निगम कानपुर द्वारा किया जा रहा है। इसमें केन्द्र सरकार द्वारा गरीब व्यक्तियों के कल्याण के उद्देश्य से चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी, आवेदन तथा उसका लाभ देने का कार्य किया जा रहा है। भाजपा के कार्यकर्ता भी जनता को सहयोग कर रहे हैं। इस यात्रा में योजनाओं के पात्रों का जनसैलाब उमड़ रहा है।
पचौरी ने यह भी बताया कि यात्रा कानपुर के प्रत्येक वार्ड में आयोजित हो रही है। स्टॉल लगाकार योजनाओं के आवेदन लिए जा रहे हैं। इनमें प्रमुख रूप में पीएम स्वनिधि योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम उज्ज्वला योजना, पीएम मुद्रा योजना, स्टार्टअप इंडिया, स्टैण्डअप इंडिया, आयुष्मान भारत योजना, पीएम आवास योजना, पीएम सौभाग्य योजना जैसी अनेकों योजनाओं के निःशुल्क आवेदन कराए जा रहे हैं। आज उक्त योजनाओं में 571 लोगों के आवेदन कराए गए।
सांसद पचौरी ने नगरवासियों से अपील की कि वे इस यात्रा में सहभागी बनकर केन्द्र सरकार की योजनाओं का लाभ लें तथा जो असहाय व्यक्ति हैं उनका भी सहयोग करें। इस दौरान जिलाध्यक्ष दीपू पाण्डेय, महामंत्री संतोष शुक्ला, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सरोज सिंह, पार्षद गोविंद शुक्ला, मण्डल अध्यक्ष धीरज साहू वार्ड वार्ड-59 अरविंद सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।