एक्सएलआरआइ की टीम सामर्थ्य ने किशोरियों को माहवारी स्वच्छता पर किया जागरूक

जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट( एक्सएलआरआइ) पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) की टीम सामर्थ्य ने मंगलवार को अपनी प्रमुख सामाजिक पहल ‘पाखी’ का आयोजन केरला पब्लिक स्कूल, कदमा में किया। माहवारी स्वच्छता संबंधी जागरूकता बढ़ाने और किशोरियों को सशक्त बनाने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य माहवारी से जुड़े मिथकों को तोड़ना और किशोरियों को सही जानकारी एवं आत्मविश्वास प्रदान करना था, ताकि वे अपने जीवन में स्वस्थ आदतें अपना सकें। इस बार का आयोजन मणिपाल टाटा मेडिकल कॉलेज (एमटीएमसी) के सहयोग से किया गया, जिसमें 11 वर्ष और उससे अधिक आयु की करीब 120 छात्राओं ने हिस्सा लिया।

इंटरैक्टिव सत्रों का संचालन एमटीएमसी की छात्रा रुहानी और अंजन सहित चार स्वयंसेवी मेडिकल छात्रों ने किया। एक्सएलआरआइ की ओर से नेहाल, सम्यक, अंशी और अनुष्ठा ने आयोजन की रूपरेखा और संवाद को प्रभावी बनाने में अहम भूमिका निभाई।

इस दौरान रुहानी ने अपने विचार रखते हुए कहा कि पाखी के जरिए हम माहवारी स्वास्थ्य पर खुली बातचीत को सामान्य बनाना चाहते हैं और किशोरियों को आत्मविश्वास के साथ अपना ख्याल रखने के लिए जागरूक करना चाहते हैं। सत्र के दौरान छात्राओं को स्वच्छता संबंधी आदतों, पोषण और मानसिक स्वास्थ्य जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर मार्गदर्शन दिया गया।

साथ ही, ऐसा सुरक्षित माहौल भी तैयार किया गया जहां बच्चियां बिना झिझक अपने सवाल पूछ सकें और अनुभव साझा कर सकें।

टीम समर्थ्य ने कहा कि

हमारा प्रयास है कि ‘पाखी’ के माध्यम से जागरूक किशोरियां आगे चलकर अपने साथियों, परिवार और समुदाय को भी प्रभावित कर सकें। माहवारी स्वास्थ्य किसी वर्जना का नहीं, बल्कि गरिमा, जागरूकता और सशक्तिकरण का विषय है।

उल्लेखनीय है कि पाखी एक्सएलआरआइ की एक नियमित सामाजिक पहल है, जिसके अंतर्गत पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) के विभिन्न स्कूलों में लगातार कार्यक्रम किए जाते हैं ।