आरएसएस के स्वयंसेवकों ने निकाला पथसंचलन

बिजनौर, 25 दिसम्बर ( हि.स.)। नहटौर नगर में गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी राष्ट्रीय स्वयंसेवक के स्वयंसेवकों ने नगर में बाल पथ संचलन निकाला। इसमें छोटे-छोटे बच्चों ने भाग लिया।

बाल पथ संचलन से पूर्व मुख्य अतिथि रविन्द्र ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि यह बाल गोपाल कल के विकसित भारत के निर्माता हैं। उन्होंने कहा कि यही कल भारत को विश्व गुरु बनाने में अपना योगदान देंगे। पथ संचलन रामा विष्णु शिशु मंदिर से शुरू होकर होलियान, धर्मशाला, सराय जोखा सिंह, मुख्य बाजार, कायस्थान से होता हुआ वापस स्कूल पर जाकर सम्पन्न हुआ। पथ संचलन में अरिहंत जैन, प्रभु गोयल, ओम गुप्ता, वेदांक गुप्ता, अंशुल, सिदार्थत्यागी, विकास, शिवम, सत्यम, संगम, शिवा, हिमांशु, विवेक, राव, शिव, गौरव, आदित्य, रितिक, आयुष, दीपू आदि का विशेष योगदान रहा।