पास्कर भेंगरा हत्याकांड का खुलासा, तीन गिरफ्तार

पुलिस ने हत्याकांड में शामिल तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गये अपराधियों में ग्राम गोपला थाना तपकारा निवासी वर्तमान संदीप गुड़िया(27), डिगरी निवासी खुदू टोपनो(19) और उसी गांव का दुर्गा कंडुलना(25) शामिल है। यह जानकारी तोरपा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी क्रिस्टोफर केरकेट्टा ने शुक्रवार को अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी। एसडीपीओ ने बताया कि आपसी विवाद में शराब के नशे में तीनों आरोपितों ने पत्थर से कूचकर और गमछा से गला घोंटकर कर दी थी। पत्थर से बुरी तरह कुचलने के बाद अपराधियों ने पास्कर को एक पेड़ से बांध दिया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए हत्याकांड के उद्भेदन के लिए तोरपा के एसडीपीओ कें नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस ने गुरुवार को तीनों अपराधियों को डिगरी गांव से गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गये आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त पत्थर और गमछा के अलावा एक मोबाइल बरामद कर लिया। पुलिस टीम में एसडीपीओ के अलावा तोरपा के पुलिस इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह, रनिया के थाना प्रभारी विकास कुमार जायसवाल, तपकरा थाना के एसआई धनंजय कूमार राय, हवलदार मनोज भगत, हवलदार मुन्ना उरांवख्, आरक्षी अनूप लकड़ा और अनिश बारला शामिल थे।