विधायक रामकुमार गौतम गुरूवार को नागरिक अस्पताल सफीदों में आयोजित उपमंडल स्तरीय दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना के शुभारंभ अवसर पर उपस्थित पात्र महिलाओं व प्रशासनिक अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। देश में गत 17 सितंबर से आगामी दो अक्टूबर तक चलाए जा रहे सेवा पखवाड़ा के उपलक्ष्य में मैगा हैल्थ चैकअप शिविर का आयोजन किया गया तथा दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना केे लिए पात्र महिलाओं का पंजीकरण किया गया।विधायक रामकुमार गौतम ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश सरकार महिला सशक्तिकरण की दिशा में एतिहासिक कदम लगातार उठा रही है। इसी कड़ी में महिलाओं के सामाजिक और आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में प्रदेश सरकार ने एक और एतिहासिक कदम उठाते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पंचकूला से दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना मोबाइल एप का शुभारंभ किया है।
इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत गरीब पात्र एवं आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को प्रति माह 2100 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। इससे न केवल उनका सामाजिक और आर्थिक सम्मान बढ़ेगाए बल्कि महिला सशक्तिकरण को भी एक नई दिशा मिलेगी। विधायक रामकुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीब परिवारों की महिलाओं को चूल्हे के धुएं से मुक्ति दिलाने के लिए उज्ज्वला योजना के तहत फ्री गैस कनेक्शन उपलब्ध कराए और अब गरीब महिलाओं को मात्र 500 रुपये में गैस सिलेंडर उपलब्ध करवाया जा रहा है।