संकटमोचक बनी मीरजापुर पुलिस, डूबते श्रद्धालु की बचाई जान

घटना की जानकारी मिलते ही जोनल पुलिस अधिकारी जोन-09 दिनेश कुमार यादव, हमराह आरक्षी अंकित यादव तथा 39वीं बटालियन पीएसी मीरजापुर के जवानों ने बिना देर किए तालाब में छलांग लगा दी। बहादुरी और साहस का परिचय देते हुए पुलिसकर्मियों ने समय रहते श्रद्धालु को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

इस दौरान तालाब किनारे मौजूद स्थानीय लोगों व उन्नाव से आए श्रद्धालुओं ने पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना की। लोगों ने मीरजापुर पुलिस के सेवाभाव और समर्पण के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।