सिटी एसपी पारस राणा ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता में बताया कि एसएसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर हटिया डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने बीते 25 सितंबर की देर रात कार्रवाई करते हुए जुआ खेलते सभी लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अरगोड़ा चौक स्थित आनंदपुरी चौक के पास स्थित राजकुमार साहू के किराए के मकान पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से कुल 18 लोगों को जुआ खेलते हुए रंगे हाथ पकड़ा।