अंबिकापुर: बड़ादमाली प्राथमिक शाला में युक्तियुक्तकरण से लौटी रौनक, शिक्षा में आई नई गति

विद्यालय में अब कुल तीन शिक्षक, एक प्रधानपाठक और दो सहायक शिक्षक कार्यरत हैं, जिनके सहयोग से लगभग 80 विद्यार्थियों को नियमित और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल रही है। पहले शिक्षकों की कमी के कारण बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होती थी और एक ही शिक्षक को कई कक्षाओं का भार उठाना पड़ता था। परिणामस्वरूप पढ़ाई में निरंतरता और गुणवत्ता दोनों बाधित हो रही थीं।

नए शिक्षक की तैनाती से अब बच्चों की कक्षाएं व्यवस्थित ढंग से संचालित हो रही हैं। प्रत्येक छात्र पर व्यक्तिगत ध्यान दिया जा रहा है, जिससे शिक्षा के स्तर में तेजी से सुधार देखा जा रहा है। अभिभावकों ने भी इस बदलाव का स्वागत करते हुए कहा कि अब बच्चों को बेहतर माहौल में पढ़ाई का अवसर मिलेगा और वे परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकेंगे।

प्रधानपाठक और अन्य शिक्षकों का मानना है कि तीन शिक्षकों के होने से कार्यभार संतुलित हो गया है और विषयवार पढ़ाई सुचारू रूप से चल रही है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की इस पहल से शिक्षा की गुणवत्ता में नई ऊर्जा आई है और हर बच्चे तक समान अवसर पहुंचाने का लक्ष्य साकार होता दिख रहा है।