दमुवाढुंगा में शुरू हुआ राजस्व विभाग का सर्वे

प्रशासन की ओर से सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल चौहान, एसडीएम राहुल शाह, नगर आयुक्त ऋचा सिंह, तहसीलदार कुलदीप पांडे और सहायक नगर आयुक्त गणेश भट्ट भी मौके पर उपस्थित रहे।एसडीएम राहुल शाह ने बताया कि शासन के निर्देश के क्रम में दमुवाढुंगा में सर्वे कार्य को लेकर आदेश जारी किए गए हैं। इस संबंध में कई बार बैठक भी हो चुकी थी।

नवरात्र से सर्वे शुरू होना था, लेकिन अब कार्य का औपचारिक शुभारंभ हो गया है। सर्वे डीजीपीएस सिस्टम के माध्यम से किया जाएगा और इसमें वन विभाग की भी भागीदारी होगी।दमुवाढुंगा क्षेत्र नगर निगम के तीन वार्डों में फैला हुआ है, जहां करीब 40 हजार की आबादी निवास करती है। सर्वे पूरा होने के बाद क्षेत्र के लोगों को मालिकाना हक मिलने का रास्ता आसान हो जाएगा।