धमतरी जिले के डांगीमाचा में दंतैल ने मकान का दीवार ढहाया

विभाग ने हाथी की गतिविधियों को देखते हुए विश्रामपुर, तुमराबहार, डांगीमाचा, खिरकीटोला, गंगरेल, मरादेव, अंगारमोती माता परिसर में हाईअलर्ट किया है। जबकि विश्रामपुर, तुमराबहार, खिरकीटोला, डांगीमाचा, कसावाही, बोरिदखुर्द, बेलतरा, सोरम, भटगांव, बेद्रानवागांव, मरादेव कोटाभरी बरारी, शकरवारा, भोयना और मुड़पार में अलर्ट घोषित कर गांव में कोटवार के माध्यम से मनादी कराई जा रही है। हाथी की निगरानी के लिए दो हाथी मित्र दल को लगाया गया है। आदिशक्ति मां अंगारमोती मंदिर ट्रस्ट के जिलाध्यक्ष जीवनराखन लाल मरई ने बताया कि दंतैल हाथी की आमद को देखते हुए अंगारमोती परिसर में 20 से अधिक युवाओं की ड्यूटी लगाई गई है। युवा हाथी की गतिविधियों की निगरानी में लगे हैं। उन्होंने बताया कि अंगारमोती धाम में नवरात्र पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। उन्होंने मंदिर में माता के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं से सुरक्षा की दृष्टि से आसपास के क्षेत्रों में नहीं घूमने की अपील की है। विभाग की टीम की स्थिति पर नियंत्रण रखे हुए है।