झामुमो-कांग्रेस गठबंधन केवल सत्ता और कुर्सी बचाने में व्यस्त : गीता कोड़ा

भाजपा प्रवक्ता गीता कोड़ा ने बुधवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि एशिया प्रसिद्ध सारंडा जंगल आज गंभीर संकट से जूझ रहा है, लेकिन झारखंड सरकार और मंत्री समूह केवल दिखावटी बयानबाजी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मंत्री समूह में दो सदस्य स्वयं आदिवासी समुदाय से हैं, फिर भी जनता को गुमराह करने और अपनी विफलता छिपाने की कोशिश की जा रही है।

गीता कोड़ा ने आरोप लगाया कि अगर झामुमो के मंत्री, विधायक और सांसद सचमुच सारंडा के हितों के प्रति संवेदनशील होते, तो वे वर्षों पहले पहल करते। उन्होंने कहा कि अब जब मामला उच्चतम न्यायालय में पहुंच चुका है, तब आनन-फानन में जनसभा और जनसुनवाई कर दिखावा किया जा रहा है।

सरकार के रवैये को जनविरोधी बताते हुए उन्होंने सवाल उठाया कि जब सारंडा का अस्तित्व खतरे में था, तब सरकार और मंत्री समूह कहां थे? अदालत की सुनवाई के कुछ दिन पहले औपचारिक दौरे कर लेना जनहित नहीं कहलाया जा सकता।

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि सरकार की लापरवाही के कारण आज सारंडा के जल-जंगल-जमीन और पारंपरिक अधिकार खतरे में हैं। उन्होंने कहा कि सारंडा की जनता अब सरकार की असलियत समझ चुकी है और भाजपा इस संघर्ष में उनके साथ मजबूती से खड़ी है।