महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री देश के नौजवानों के लिए प्रेरणास्रोत : कांग्रेस

पश्चिमी सिंहभूम जिला स्थित कांग्रेस भवन में गुरुवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई । कांग्रेसियों ने उनके तस्वीर पर माल्यार्पण कर नमन किया। कांग्रेस जिला प्रवक्ता त्रिशानु राय ने कहा कि महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री दोनों देश के महान सपूत ने राष्ट्र हित में ऐसे रचनात्मक व प्रशंसनीय कार्य किए जो आज के युवा वर्ग को प्रेरणा लेना चाहिए।

जिन्होंने अपना निजी जीवन की सुख सुविधा त्याग कर देश के लिए अपने आप को समर्पित कर दिया ।

आगे कांग्रेसियों ने एक स्वर में कहा कि जहाँ एक ओर महात्मा गांधी देश के लिए कोर्ट छोड़कर स्वतंत्रता की लड़ाई में अपने को झोंक दिया और अहिंसा को अपनाकर देश आजादी को मुकाम तक पहुँचा कर दम लिया और उसी तरह से लाल बहादुर शास्त्री ने देश के किसानों के लिए जो कार्य किया वो एतिहासिक रहा ,जिसने जय जवान जय किसान का नारा दिया।

मौके पर जिला महासचिव लियोनार्ड बोदरा , शिक्षा विभाग चेयरमैन पुरुषोत्तम दास पान , प्रखंड अध्यक्ष दिकु सावैयां , नगर उपाध्यक्ष मो.ऐसान,

आरजीपीआरएस प्रखंड अध्यक्ष मंजु बिरुवा , वरीय कांग्रेसी सुनीता सावैयां , राजेन्द्र कच्छप , विक्रमादित्य सुंडी , कार्यालय सचिव सुशील दास , संतोष बानरा , विजय बारी सहित अन्य उपस्थित थे।