प्रदेश महामंत्री हनुमान गोदारा ने कहा है कि हैफेड के तहत प्रदेश में मंडी स्तर पर
69 सहकारी विपणन समितियां (सीएमएस) कार्यरत है जो मंडियो में किसानों की फसल खरीदने
का कार्य करती है इसके लिए इन समितियों को हैफेड द्वारा गेहूं फसल खरीद पर 1.33 रुपए
प्रति क्विंटल की दर से कमीशन मिलता है। धान फसल की खरीद पर न्यूनतम समर्थन मूल्य का
0.25 प्रतिशत की दर से कमीशन मिलता हैं जो 5.80 रुपए प्रति क्विंटल बनता है।
हनुमान गोदारा ने गुरुवार काे कहा कि यूनियन पिछले कई वर्षों से गेहूं की फसल पर मिलने
वाले कमीशन 1.33 रुपए में बढ़ोतरी की मांग कर रही थी किंतु हैफेड के प्रबंध निदेशक
ने 29 सितंबर को एक आदेश जारी करके धान की खरीद पर मिलने वाले कमिशन 5.80 रुपए प्रति
क्विंटल को घटाकर 1.33 रुपए प्रति क्विंटल कर दिया। इसे लेकर प्रदेश की सहकारी विपणन
समितियों में कार्यरत कर्मचारियों में भारी रोष है। इसी के रोषस्वरूप प्रदेश भर की
समितियों के कर्मचारियों ने पंचकूला हैफेड मुख्यालय सेक्टर 5 में एम.डी. कार्यालय पर
रोष प्रदर्शन किया।