कवर्धा:खेत में दवा छिड़कने गए दो सगे भाइयों की बिजली के करंट की चपेट में आने से मौत

जानकारी के अनुसार, मृतकों की पहचान टीकम रजक (41 वर्ष) और सुरेंद्र रजक (37 वर्ष) सगे भाई के रूप में हुई है। दोनों ग्राम आमगांव (थाना लोहारा) के निवासी थे। दोनों भाई सुबह अपने खेत में धान की फसल में दवा छिड़कने गए थे। इसी दौरान खेत के पास लगे बिजली खंभे से तार टूटकर जमीन पर गिरा हुआ था। काम करते समय दोनों भाई करंट प्रवाहित तार के संपर्क में आ गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

सूचना मिलते ही लोहारा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों का पंचनामा कार्रवाई कर पोस्‍टमार्टम के ल‍िए भेज द‍िया है। पुलिस ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। इस हादसे के बाद गांव में शोक का माहौल है। ग्रामीणों ने बिजली विभाग से लापरवाही की जांच और मुआवजे की मांग की है।