शाम होते ही महिलाओं ने सजी थाल लेकर आंगन में करवा चौथ की पूजा की। छलनी से चांद और फिर पति का चेहरा देखकर आरती उतारी और व्रत का पारायण किया। इस दौरान हर घर में भक्ति और प्रेम का माहौल देखने को मिला।
रामानुजगंज नगर में भी करवा चौथ की खास रौनक रही। महिलाएं पारंपरिक परिधानों में सजीं और एक-दूसरे को शुभकामनाएं देती नजर आईं। कई जगहों पर परिवारों ने एक साथ व्रत पारायण कर इस पर्व को मिलजुलकर मनाया।
त्योहार को लेकर बलरामपुर और रामानुजगंज के बाजारों में दिनभर चहल-पहल बनी रही। चूड़ियों, साड़ियों, मेंहदी और श्रृंगार सामग्री की दुकानों पर महिलाओं की भीड़ उमड़ी रही। पूरे दिन सौभाग्य और स्नेह का उत्सव पूरे जिले में झलकता रहा।