मुख्यमंत्री डाॅ. यादव ने साेशल मीडिया एक्स पर पाेस्ट कर नानाजी देशमुख काे जयंती पर याद करते हुए लिखा ‘भारत रत्न’ से सम्मानित, ‘राष्ट्रऋषि’ श्रद्धेय नानाजी देशमुख जी की जयंती पर कोटिशः नमन करता हूं। ग्राम उत्थान से राष्ट्र उत्थान का उन्होंने जो विजन दिया, वह अत्यंत अनुकरणीय है। उनके आदर्शों से प्रेरित होकर हम ‘आत्मनिर्भर-विकसित मध्यप्रदेश’ के निर्माण की दिशा में अविराम बढ़ रहे हैं।
एक अन्य संदेश के माध्यम से सीएम डाॅ. यादव ने जयप्रकाश नारायण काे जयंती पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा ‘भारत रत्न’ से सम्मानित, ‘लोकनायक’ जयप्रकाश नारायण जी की जयंती पर कोटि-कोटि नमन करता हूं। सत्य, न्याय व जनशक्ति के अमर योद्धा जयप्रकाश जी ने भारतीय लोकतंत्र को नई चेतना और जीवन दिया। आपातकाल के दौरान उनका अदम्य साहस और संघर्ष राष्ट्र की सेवा के लिए सदैव प्रेरणापुंज रहेगा।