आपकी पूंजी, आपका अधिकार अभियान के तहत कार्यशाला

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सभी बैंकर्स को मार्गदर्शित करते हुए कहा कि बैंकों में पड़ी निष्क्रिय या अप्रयुक्त जमा राशि को उपयोग में लाने और जमाकर्ताओं में वित्तीय जागरूकता बढ़ाने के दिशा में कार्य किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि बैंकर्स के साथ आगामी बैठकों में इस विषय पर भी गहनता से समीक्षा की जाएगी। इस अवसर पर जिले के सभी बैंक के वरिष्ठ अधिकारी एवं ग्राहक, म्युचुअल फंड के प्रतिनिधि एवं अन्य वित्तीय संस्थानों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

एलडीएम हरिद्वार दिनेश गुप्ता ने बताया कि हरिद्वार, उत्तराखंड का पहला जिला है जिसने यह शिविर आयोजित किया। जिले के ग्राहकों की लगभग 76.31 करोड़ राशि बैंकों में अनक्लेम्ड है, जिसे ग्राहकों को लौटाने हेतु यह पहल की गई है। आज के शिविर में विभिन्न बैंकों द्वारा 132 लोगों को कुल 1.73 करोड़ अनक्लेम डिपॉजिट वापस किए गए। ग्राहकों को निष्क्रिय खातों की जानकारी और दावा प्रक्रिया समझाई गई।

इस कार्यक्रम में शिवालिक नगर पालिका के अध्यक्ष राजीव शर्मा, पीएनबी के आंचल प्रमुख महाप्रबंधक अनुपम, एसबीआई के महाप्रबंध दीपेश राज, उत्तराखंड ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष हरिहर पटनायक समेत सभी बैंकों के उच्च अधिकारीगण,तथा लगभग 200 ग्राहक उपस्थित थे। कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी बैंक तथा वित्तीय संस्थाओं के प्रमुख, वरिष्ठ अधिकारी एवं सभी ग्राहकों का दिनेश गुप्ता ने आभार व्यक्त किया।