17 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक सुबह 11 बजे से रात्रि 12 बजे तक किशनपोल बाजार, चांदपोल बाजार, गणगौरी बाजार, त्रिपोलिया बाजार, चौडा रास्ता, जौहरी बाजार, हवामहल बाजार, नेहरु बाजार, बापू बाजार में ई-रिक्शा का संचालन प्रतिबन्ध रहेगा।
17 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक सिटी/मिनी बसो का संजय सर्किल, अजमेरी गेट, सांगानेरी गेट, घाटगेट, गलता गेट, धोबी घाट व रामगढ़ मोड़ से परकोटे मे प्रवेश निषेध रहेगा। जिन्हे आवश्यकतानुसार डायवर्ट कर समानान्तर मार्गो से संचालित किया जायेगा। इस दौरान किसी भी प्रकार के माल वाहक वाहनों (साईकिल ट्रोली, ठेले, बैलगाडी, व ठेलों में लम्बे पाईप सरिये आदि से भरे हुए वाहन) का परकोटा, संसार चन्द्र रोड़, एम.आई रोड, अशोका मार्ग, यादगार तिराहा से रामबाग चौराहा, एम.डी रोड में प्रवेश पर पूर्णतः प्रतिबन्ध रहेगा। धनतेरस पर परकोटे में खरीदारी करने के लिए आने वाले देशी/विदेशी पर्यटक, शहरवासियों के वाहनों की पार्किंग जे.डी.ए. की भूमिगत पार्किंग रामनिवास बाग, चौगान स्टेडियम के अंदर पार्किंग स्थल पार्क की जायेगी। जौहरी बाजार, हवामहल बाजार, रामगंज बाजार, त्रिपोलिया बाजार, चौड़ा रास्ता, किशनपोल बाजार, गणगौरी बाजार, चांदपोल बाजार में मुख्य मार्गों पर वाहनों की पार्किंग निषेध रहेगी। आमजन से अपील की जाती है कि अपने वाहन मुख्य मार्ग पर पार्क नहीं करे तथा अपने वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही पार्क करे जिससे यातायात संचालन में बाधा नहीं हो।