मादक पदार्थ तस्कर ने चाकू घोंप की युवक की हत्या

बारात का पीछा कर अल्ताफ को उतार मौके के घाट

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर दुर्ग सिंह ने बताया बुधवार की देर रात शादी समारोह के दौरान चाकू बाजी की सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्‍कत के बाद आरोपित फिरोज को दबोच लिया। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि नशा तस्कर फिरोज काफी दिनों से घात लगाए बैठा, लेकिन बुधवार देर रात उसे मौका मिल गया। फकीरों की डूंगरी से एक बारात रामगढ़ मोड़ गई हुई थी, जिसकी भनक फिरोज को लग गया। फिरोज ने अपने साथियों के साथ मिलकर बारात का पीछा कर अल्ताफ पर सरिए ,चाकू से हमला कर दिया। बारात में मौजूद अन्य लोगों ने बीच -बचाव करने का प्रयास किया तो आरोपियों ने बारात में शामिल बारातियों के साथ भी मारपीट की।

दोनों पक्षों में जमकर हुआ पथराव

सवाई मानसिंह अस्पताल से अल्ताफ की मौत की खबर मिलने के बाद बारात में शामिल हुए लोगों में आक्रोश फैल गया। जिसके बाद भीड़ ने फिरोज के घर पर पथराव कर दिया। जवाबी कार्रवाई में फिरोज के परिजनों ने पथराव का जवाब पथराव से दिया। जिसमें कई लोग चोटिल हो गए। कई लोगों को घायल अवस्था में सवाई मानसिंह अस्पताल ले जाया गया। जिनका उपचार जारी है। वहीं पुलिस ने मृतक अल्ताफ का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया ।

मुख्य आरोपित को लिया हिरासत में

हत्या की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने फिरोज को घर से बाहर अपने की चेतावनी दी। लेकिन आरोपित फिरोज घर में छुपा रहा और बाहर नहीं निकला। लेकिन पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर आरोपित फिरोज को दबोच लिया। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि फिरोज ने अल्ताफ से रंजिश निकालने के बाद बाहर से बदमाश बुलाए थे। आरोपित से पूछताछ के बाद पुलिस ने पथराव करने व हमला करने वाले बदमाशों को डिटेन कर लिया है। जिनकी तलाश जारी है।