इस दौरान एसपी ने कानून-व्यवस्था, यातायात नियंत्रण और भीड़ प्रबंधन की तैयारियों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि त्योहारों के दौरान सभी पुलिस अधिकारी और कर्मी सतर्क रहकर भीड़भाड़ वाले इलाकों में लगातार गश्त करें। आमजन से संवाद बनाए रखें। पुलिस टीमों ने संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग की और स्थानीय व्यापारियों, दुकानदारों तथा नागरिकों से बातचीत कर उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिलाया।
एसपी मीणा ने स्पष्ट किया कि त्योहारों के दौरान किसी भी प्रकार की अवांछनीय गतिविधि, अफवाह या अव्यवस्था बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बाजार क्षेत्रों में सतत निगरानी रखे। उन्हाेंने नागरिकों से अपील की है कि त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से मनाकर पुलिस का सहयोग करे। इस दौरान कही भी कोई भी संदिग्ध गतिविधि, व्यक्ति या वस्तु दिखाई देती है तो नजदीकी पुलिस थाना पुलिस को सूचित करें। पुलिस हर पर मदद के लिए तैयार है।————-