मुख्यमंत्री साय आज जशपुर जिले के दौरे पर , रौतिया समाज के महासम्मेलन में हाेंगे शामिल

मुख्यमंत्री दोपहर 1:10 बजे माध्यमिक विद्यालय खेल मैदान हेलीपैड, ग्राम कन्डोरा (गोकुला आमा बगीचा) पहुंचेंगे। इसके बाद 1:15 बजे वे अखिल भारतीय रौतिया समाज विकास परिषद् द्वारा आयोजित “महासम्मेलन (सोहरई करमा महोत्सव 2025)” कार्यक्रम में शामिल होकर सभा को संबोधित करेंगे।

कार्यक्रम के पश्चात 2:45 बजे तक समय आरक्षित रहेगा। मुख्यमंत्री 2:50 बजे कन्डोरा हेलीपैड से हेलीकॉप्टर द्वारा बगिया (कांसाबेल) के लिए प्रस्थान करेंगे और 3:10 बजे वहां पहुंचेंगे। इसके बाद वे कार द्वारा निज निवास बगिया जाएंगे, जहां उनका रात्रि विश्राम रहेगा। मुख्यमंत्री का 20 अक्टूबर (सोमवार) का पूरा दिन निज निवास बगिया में आरक्षित रहेगा।