चंडीगढ़, 26 अक्टूबर । हरियाणा के पूर्व आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार की अंतिम अरदास रविवार को पंचकूला स्थित ऐतिहासिक गुरुद्वारा नाडा साहिब में संपन्न हुई। अंतिम अरदास में पंजाब के तो कई मंत्री शामिल हुए लेकिन हरियाणा सरकार का कोई मंत्री नहीं पहुंचा। मुख्यमंत्री नायब सैनी रविवार काे पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों के चलते प्रदेश के दौरे पर थे। हिसार से लौटने के बाद मुख्यमंत्री नायब सैनी अपने राजनीतिक सचिव तरुण भंडारी के साथ अमनीत पी कुमार के आवास पर पहुंचे और वाई पूरन कुमार को श्रद्धांजलि भेंट की।
आईपीएस वाई पूरन कुमार ने कई अधिकारियों पर संगीन आरोप लगाकर सात अक्टूबर को चंडीगढ़ स्थित सेक्टर-11 अपने आवास पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। परिवार की सहमति के बाद रविवार को पंचकूला के नाडा साहिब गुरुद्वारे में अंतिम अरदास हुई। यहां गुरबाणी के पाठ के दौरान पूरन कुमार की छोटी बेटी अमूल्या और शोक संदेश पढ़ते हुए पूरन कुमार के ससुर बी. रतन सिंह भावुक हो गए।
अंतिम अरदास में हरियाणा के मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी, हरियाणा की एसीएस जी.अनुपमा, हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह, राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला और पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल चीमा, पंजाब विधानसभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवां, उकलाना के विधायक नरेश सेलवाल, अंबाला के सांसद वरूण मुलाना, कांग्रेस नेता उदित राज, अशोक तंवर, किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी, समेत कई नेता और लोग पूरन कुमार को श्रद्धांजलि देने पहुंचे। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी की तरफ से उनके ओएसडी बीबी भारती ने शोक संदेश पढक़र सुनाया।
दिल्ली के पूर्व मंत्री संदीप वाल्मीकि ने कहा कि दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में भी जल्दी बड़ी शोक सभा रखी जाएगी। इसके लिए जल्द डेट तय की जाएगी। इस अवसर पर हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह ने शोक संदेश पढ़ते हुए कहा कि इस मामले की सही ढंग से जांच होनी चाहिए, ताकि भविष्य में लोग निडर होकर अपनी बात रख सकें। पंजाब विधानसभा के अध्यक्ष कुलतार सिंह संधवां ने कहा कि हमारे परिवार का एक सदस्य चला गया, लेकिन दबे कुचले लोगों के दिल में लडऩे की ललक जगा गया। हम सभी को इकट्ठे होकर लड़ना होगा।