हिसार : एनसीबी ने नौ किलो चूरापोस्त सहित पंजाब के दो नशा तस्कर दबोचे

ब्यूरो अधिकारियों के अनुसार नशीले पदार्थों की रोकथाम के लिए सिटी थाना क्षेत्र मे गश्त के दौरान उप निरीक्षक राजपाल सिंह के नेतृत्व वाली टीम को बस स्टैंड पर दो संदिग्ध व्यक्तियों के बारे मे गुप्त सूचना मिली। टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दो संदिग्धों को काबू किया, जिनसे 9 किलो 320 ग्राम चूरा पोस्त बरामद हुई। गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान पंजाब के संगरूर निवासी संदीप व जालंधर के निर्मल सिंह के रूप मे हुई है। पुलिस ने दोनों को अदालत में पेश करके आगे की पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया है। अधिकारियों का कहना है कि एचएनसीबी की ओर से नशीले पदार्थों की तस्करी रोकने व नशा तस्करों को पकड़ने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। ब्यूरो के अधिकारियों ने नागरिकों से भी इस अभियान में सहयोग देने की अपील की है।