मप्र में मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यकम आज से

भोपाल, 28 अक्टूबर । भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर)-2025 की घोषणा कर दी गई है। मध्य प्रदेश में आज मंगलवार से विशेष गहन पुनरीक्षण का कार्यकम शुरू हो रहा है और यह 7 फरवरी को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन के रूप में समाप्त होगा।

मध्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजीव कुमार झा ने एसआईआर के संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने बताया कि मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को विस्तार पूर्वक कार्यक्रम से अवगत कराने एवं गहन पुनरीक्षण के संबंध में अन्य विषयों पर चर्चा के लिए आज सभी जिलों में स्टेंडिंग कमेटी की बैठक बुलाई गई है।