फतेहाबाद : कार्यकारी अभियंता के रवैये से खफा ज्वाइंट एक्शन कमेटी ने किया बैठक का बॉयकाट, प्रदर्शन 29 को

ज्वाइंट एक्शन कमेटी ने चेतावनी दी है कि यदि इसके बाद भी अधिकारी का रवैया नहीं बदला और कर्मचारियों की मांगों का समाधान नहीं किया गया, तो कर्मचारी आंदोलन को तेज करने पर मजबूर होंगे। जनस्वास्थ्य विभाग ज्वाइंट एक्शन कमेटी से विनोद कुमार जांगड़ा, शमशेर सिंह कुण्डू, इन्द्र घासी, रामकरण, विनोद कुमार, राणा पंवार, ईश्वर बागड़ी, सुभाष चन्द्र, लाधुराम, प्रहलाद, महीपाल रावत, लीलाकृष्ण आदि कर्मचारियों ने कहा कि कर्मचारियों की लंबित मांगों को लेकर विभाग के तीनों कर्मचारी संगठनों ने एकजुट होकर ज्वाइंट एक्शन कमेटी बनाई है। कार्यकारी अभियंता के लिखित बुलावे पर मंगलवार को ज्वाइंट एक्शन कमेटी का प्रतिनिधि कार्यकारी अभियंता से बातचीत के लिए पहुंचा था, लेकिन कार्यकारी अभियंता ने हठधर्मिता और अडिय़ल रवैया अपनाते हुए प्रतिनिधिमंडल को दो टूक जवाब दिया कि वह कर्मचारियों की मांगों को नहीं मानेंगे, कर्मचारी हो सके, वह कर लें। अधिकारी के इस रवैये से खफा ज्वाइंट एक्शन कमेटी द्वारा बातचीत का बॉयकाट करके वापस लौट आए। कर्मचारियों ने कहा कि अधिकारी के इस रवैये और कर्मचारियों की मांगों को लेकर ज्वाइंट एक्शन-कमेटी द्वारा तयशुदा कार्यक्रम के तहत 29 अक्टूबर को कार्यकारी अभियंता के खिलाफ मंडल कार्यालय पर शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन किया जाएगा, जिसमें जिलेभर के कर्मचारी भाग लेंगे।