राज्य आंदोलनकारियों 6 नवंबर को देहरादून में रैली

बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी 6 नवंबर को देहरादून शहीद स्थल पर होने वाले धरना प्रदर्शन में सभी राज्य आंदोलनकारी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने का निर्णय लिया गया है।

दूसरी ओर एक समान पेंशन की मांग रखी है,उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी के स्थान पर उत्तराखंड राज्य निर्माण सेनानी का दर्जा दिए जाने की मांग पर चर्चा हुई और बैठक में निर्णय लिया गया कि 3 नवंबर को भटवाड़ी में एक रैली निकाली जाएगी, जिसमें इन मांगों को लेकर लोगों को जागरूक किया जाएगा और सरकार से मांग की जाएगी कि उनकी मांगों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए, जिसको लेकर राज्य आंदोलनकारियों के द्वारा तहसीलदार के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा जाएगा।

बैठक में राज्य आंदोलनकारियों के ब्लॉक अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावत, सचिव मुकेश रतूड़ी, महेंद्र पोखरियाल, देवेन्द्र पंवार, भरत सिंह पंवार, रघुवीर सिंह, जालम सिंह, उत्तम सिंह पंवार, शिवेंद्र सिंह राणा, कमल सिंह राणा, मोहन सिंह राणा, सुबेंद्र सिंह राणा, चंद्र सिंह पंवार, हिकमत लाल, लोकेश रावत आदि उपस्थित रहे।