प्रवासी मजदूरों ने डीसी से लगाई न्याय की गुहार

वहीं काम दिलाने के नाम पर 10 हजार रूपये प्रति व्यक्ति से वसूला गया। काम के दौरान जम्मू में दीपक मुर्मू नामक मजदूर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में दीपक का पैर भी टूट गया। घायल मजदूर दीपक को कंपनी ने जैसे-तैसे इलाज कराया। दीपक पूरी तरह ठीक भी नहीं हुआ कि कंपनी के निदेशक ने काम छोड़ घर भेजने के लिए दबाव बनाया गया। इसे लेकर अन्य मजदूर संगठित हुए और कंपनी के खिलाफ एक माह के अंदर काम छोड़ सभी घर लौट गए। मेठ और कंपनी से नाराज जिले के विभिन्न प्रखंडों के दर्जनों मजदूर एकत्रित होकर उपायुक्त और श्रम अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाते हुए आरोपी मेठ के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की। साथ ही रोजगार के नाम पर मेठ की ओर से अवैध वसूली की रकम वापस दिलाने की गुहार लगाई।

उल्‍लेखनीय है कि किसी मजदूर का पंजीयन भी नहीं कराया गया था। आवेदन देने वालों में राजू सोरेन सहित अन्य दर्जनों मजदूर शा‍मिल थे।