पानीपत हाइवे पर मोबाइल विक्रेता से लूट करने वाले गिरोह का तीसरा आरोपी गिरफ्तार

सीआईए वन के कार्यवाहक प्रभारी इंस्पेक्टर विजय ने गुरुवार काे बताया कि उनकी टीम ने उक्त लूट करने वाले गिरोह के दो आरोपियों गांव रिठाल हाल सूर्य नगर रोहतक निवासी मयंक व कैथल निवासी सन्नी को बीते शुक्रवार को सिवाह बस अड्डे के पास से काबू किया था। पूछताछ में आरोपियों ने फरार अपने दो साथी आरोपियों गांव मायना रोहतक निवासी विक्की व रोहतक निवासी नरेंद्र के साथ मिलकर लूट की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा था।

आरोपी मयंक दोस्त की स्कार्पियों गाड़ी मांग कर लाया था। चारों आरोपी पार्टी के बाद स्कार्पियो में सवार होकर बस अडडे से शहर की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान आरोपियों ने नांगलखेड़ी के पास आगे चल रही वैगनआर कार का स्कार्पियो से रास्ता रोककर लूट की। इंस्पेक्टर विजय ने बताया कि फरार आरोपियों के ठीकानों का पता लगा काबू करने व लूटा गया सामान बरामद करने के लिए पुलिस ने शनिवार को आरोपी मयंक उर्फ सूरज व सन्नी न्यायायल में पेश कर जहां से दोनों को ख्सा दिन के पुलिस रिमांड पर लिया था। फरार आरोपी विक्की को पुलिस टीम ने बुधवार को सेक्टर 18 मोड़ के पास से गिरफ्तार किया।ती तीनों आरोपियों के कब्जे से लूटे गए 7 मोबाइल फोन व वारदात में प्रयुक्त स्कार्पियो गाड़ी बरामद कर पुलिस ने बुधवार को आरोपी मयंक उर्फ सूरज व सन्नी को रिमांड अवधी पूरी होने पर व आरोपी विक्की को पूछताछ के बाद न्यायालय में पेश किया जहां से तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया।