फतेहाबाद : एमएम कॉलेज को नैक ग्रेडिंग की घोषणा के साथ खुशी की लहर

फतेहाबाद : एमएम कॉलेज को नैक ग्रेडिंग की घोषणा के साथ खुशी की लहर

फतेहाबाद, 26 अक्टूबर (हि.स.)। मनोहर मैमोरियल कॉलेज को नैक द्वारा 21 सालों बाद बी++ ग्रेड प्राप्त होने के उपलक्ष्य में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के तौर पर एमएम एजुकेशन सोसायटी के चेयरमैन आत्मप्रकाश बत्रा, प्रधान राजीव बत्रा एवं महासचिव विनोद मेहता एडवोकेट ने भाग लिया वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. गुरचरण दास ने की। यूजीसी द्वारा विधिवत नैक ग्रेड बी++ की घोषणा करने पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इसके अलावा कॉलेज में प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए संगीत और डांस के साथ धूम मचाई।

कॉलेज को नैक ग्रेड मिलने पर खुशी जाहिर करते हुए प्रधान राजीव बत्रा ने कहा कि हरियाणा में लगभग 350 से अधिक डिग्री कॉलेजों में से फतेहाबाद के मनोहर मैमोरियल कॉलेज ने पहले 25 कॉलेजों में अपनी जगह बनाई है जोकि फतेहाबाद के लिए गर्व की बात है।

कॉलेज प्राचार्य डॉ. गुरचरण दास ने कॉलेज प्रबंधक कमेटी को आश्वासन दिलाया कि महाविद्यालय के सभी स्टाफ सदस्य इस लक्ष्य के साथ आगे बढ़ेंगे कि भविष्य में महाविद्यालय ए ग्रेड हासिल करेगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम में निर्णायक मंडल की भूमिका डा. सीमा शर्मा, डॉ. भव्या मुखी, राजकीय विद्यालय फतेहाबाद से डांस टीचर नेहा सचदेवा ने निभाई। संगीत गायन विभागाध्यक्ष डॉ. अनिल शर्मा, नितिन सचदेवा व सावन की देखरेख में सांस्कृतिक आयोजित किया गया। विद्यार्थियों द्वारा पंजाबी, हिन्दी और हरियाणवीं भाषा पर प्रस्तुत विभिन्न गीतों व नृत्यों ने सभी को मोह लिया। मंच संचालन प्रो. प्रतिभा मखीजा व मेडम प्रीत कौर ने किया। आईक्यूएसी कोर्डिनेटर डॉ. विजय गोयल ने अतिथियों का स्वागत व नैक कोर्डिनेटर डॉ. रोबिन आंनद ने आए हुए अतिथियों व मैनेजमेंट सदस्यों का धन्यवाद किया।

प्रतियोगिताओं के ये रहे परिणाम

टैलेंट सर्च प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सिंगिंग कम्पीटिशन में बीए तृतीय वर्ष से विशाल और बीए प्रथम वर्ष से रचना ने प्रथम, बीए द्वितीय वर्ष से पारस व एमए प्रथम वर्ष से दीपक ने द्वितीय, बीए प्रथम वर्ष से सुमित व एमए प्रथम वर्ष से पूनम ने तृतीय, बीए प्रथम वर्ष से शेखो व बीए द्वितीय वर्ष से विनोद को सांत्वना पुरस्कार मिला। इसमें निर्णायक की भूमिका डॉ. सीमा शर्मा व डॉ. भव्या मुखी ने निभाई। डांस कम्पीटिशन में दीपक ने प्रथम, महक बीए प्रथम वर्ष ने द्वितीय तथा एमए अंग्रेजी से महक ने तृतीय स्थान पाया। बीए प्रथम वर्ष की पायल, बीए द्वितीय वर्ष की कृष्णा, बीए प्रथम वर्ष की सान्या ने सांत्वना स्थान पाया वहीं गु्रप डांस को विशेष तौर पर सराहा गया। इस प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका डॉ. सुरेन्द्रपाल सिद्धू व नेहा शर्मा ने निभाई।