धौलाधार पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी कप : स्पेन के डेविड का दबदबा कायम, महिला वर्ग में अलीशा ठाकुर पहले स्थान पर

धौलाधार पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी कप : स्पेन के डेविड का दबदबा कायम, महिला वर्ग में अलीशा ठाकुर पहले स्थान पर

धर्मशाला, 18 नवंबर (हि.स.)। धौलाधार पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी प्री वर्ल्ड कप के तीसरे दिन पैराग्लाइडरों ने साेमवार को

अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। टास्क के दूसरे दिन स्पेन के डेविड पहले स्थान पर बने रहे, जबकि भारत के अक्षय ने

तीसरे स्थान से दूसरे स्थान पर जगह बना ली है। इसके अलावा असम राइफल के राम शिंदे तीसरे स्थान पर रहे। महिला वर्ग में भारत की अलीशा कटोच पहले, तरन्नुम ठाकुर दूसरे और सुनिधि जंबाल तीसरे व यूएसए की जीन चौथे स्थान पर रही है।

नरवाणा पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी मुनीष कपूर ने बताया कि सोमवार को भी फ्लाइंग के चार राउंड करवाए गए। सभी प्रतिभागी 73 पायलटों ने साइट के टेकआफ प्वाइंट से चार-चार उड़ानें भरीं। इसमें स्पेन के डेविड पहले स्थान पर रहे, जबकि भारत के अक्षय दूसरे स्थान पर आ गए। इसके अलावा असम राइफल के राम शिंदे तीसरे स्थान पर रहे। महिला वर्ग में भारत की अलीशा कटोच पहले, तरन्नुम ठाकुर दूसरे और सुनिधि जंबाल तीसरे व यूएसए की जीन चौथे स्थान पर रही है। उन्होंने बताया कि इस बार भारत, इंडियन आर्मी, एयरफोर्स, असम राइफल, स्पेन, कजाकिस्तान, नेपाल व यूएसए के पायलट भाग ले रहे हैं।

धर्मशाला के विधायक एवं नरवाणा एडवेंचर क्लब के चेयरमैन सुधीर शर्मा ने कहा कि विश्वभर में एडवेंचर स्पोटर्स के प्रति लोगों का रुझान बढ़ा है, जिसके चलते पैराग्लाइडिंग गतिविधियों में वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि जब एक जगह पर विभिन्न देशों के लोग एकत्रित होते हैं तो निश्चिततौर पर वहां के माहौल व वादियों को निहारने का आनंद लेते हैं।