केजीके कॉलेज मुरादाबाद की टीम ने एसएस कॉलेज शाहजहांपुर की टीम को हराकर फाइनल में किया प्रवेश
मुरादाबाद, 15 नवम्बर (हि.स.)। हिन्दू कॉलेज मुरादाबाद की ओर से आयोजित महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय की अन्तर्महाविद्यालयी पुरुष क्रिकेट प्रतियोगिता के पांचवें दिन शुक्रवार को प्रतियोगिता का दूसरा सेमीफइनल खेला गया। इसमें केजीके कॉलेज मुरादाबाद की टीम ने एसएस कॉलेज शाहजहांपुर की टीम को 147 रनों से पराजित कर फाइनल में प्रवेश कर लिया। प्रतियोगिता का फाइनल मैच शनिवार 16 नवम्बर को केजीके कॉलेज मुरादाबाद और रुहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली के बीच खेला जायेगा।
एसएस कॉलेज शाहजहांपुर की टीम ने टॉस जीतकर और पहले क्षेत्र रक्षण करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए केजीके कॉलेज ने निर्धारित 40 ओवर में आठ विकेट खोकर 252 रन बनाये। केजीके कॉलेज की तरफ से विशाल कश्यप ने 65, सार्थक चौधरी ने 63 और केशव शर्मा ने 42 रन बनाये। वहीं एसएस कॉलेज शाहजहांपुर की तरफ से विपिन वर्मा ने तीन विकेट चटकाए। 253 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी एसएस कॉलेज की टीम सार्थक चौधरी और अभय की फिरकी के आगे 27. 2 ओवर में 105 रन पर आल आउट हो गयी। एस एस कॉलेज की तरफ से प्रितेश ने 31 और आकर्षित ने 19 रनों का योगदान दिया।
केजीके कॉलेज की तरफ से विध्वंसक स्पिन गेंदबाजी करते हुए सार्थक चौधरी ने 19 रन देकर 5 विकेट एवं अभय ने 18 रन देकर 2 विकेट लिया। सार्थक चौधरी को उनके बेहतरीन हरफनमौला प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर आयोजक हिन्दू कॉलेज के प्राचार्य प्रो. सत्यव्रत सिंह रावत, केजीके कॉलेज के प्राचार्य प्रो. सुनील चौधरी , प्रो. आनंद सिंह, प्रो. अजय सिंह, केजीके कॉलेज के खेल सचिव प्रो. अनिल चौहान, आयोजन सचिव पंकज सिंह, डॉ. मो. साकिब, डॉ. मनोज कुमार, चंद्रजीत यादव आदि उपस्थित रहे।