भाखड़ा नहर हादसा : नहर में डूबे महिला सहित दो लोगों के शव मिले, मृतकों की संख्या हुई 12

भाखड़ा नहर हादसा : नहर में डूबे महिला सहित दो लोगों के शव मिले, मृतकों की संख्या हुई 12

फतेहाबाद, 4 फरवरी (हि.स.)। जिले के रतिया के गांव सरदारेवाला के समीप चार दिन पूर्व भाखड़ा नहर में गिरी क्रूजर गाड़ी में सवार 12 लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं। मंगलवार सुबह पंजाब के मोफर इलाके से दो और शव बरामद किए गए। इनकी पहचान जसविंद्र सिंह और लखविंद्र कौर के रूप में हुई है। इस हादसे में केवल दो लोग ही जिंदा बच पाए हैं। महमड़ा गांव के रहने वाले 14 लोग शुक्रवार रात को फाजिल्का के लादुका मंडी में एक शादी समारोह से वापस लौट रहे थे कि सरदारेवाला के पास धुंध के कारण उनकी क्रूजर गाड़ी भाखड़ा नहर में जा गिरी थी। इस गाड़ी में महमड़ा के पांच परिवारों के 8 सदस्य और पंजाब के फतेहपुर, रियोंद व ससपाली गांवों के छह लोग शामिल थे और सभी आपस में रिश्तेदार थे। मिली जानकारी के अनुसार फतेहाबाद के गांव महमड़ा निवासी 70 वर्षीय झंडो बाई, उसका बेटा जरनैल सिंह, भतीजा गाड़ी चालक छिंद्रपाल, देवर बलबीर सिंह, भाभी तारो बाई, बहन की बेटी जंगीरो, रिश्तेदारी में पुत्रवधु लखविंद्र कौर, पड़पौता सहजदीप, पास के ही गांव से रिश्तेदार जसविंद्र सिंह, उसकी पत्नी रविंद्र, बेटी संजना व बेटा अरमान, बहन कश्मीरो बाई व कंतो बाई एक क्रूजर गाड़ी में सवार होकर पंजाब में आयोजित शादी समारोह में भाग लेने गए थे। शादी समारोह शुक्रवार शाम को ही समाप्त हो गया था, जिसके बाद सभी तत्काल वापसी का निर्णय ले लिया, जबकि मूल योजना शनिवार सुबह लौटने की थी। 188 किलोमीटर की यात्रा करके वे सरदारेवाला गांव तक पहुंचे थे। उनके गंतव्य से महज 12 किलोमीटर पहले घने कोहरे के कारण क्रूजर ड्राइवर छिंद्रपाल को सडक़ और नहर का अंतर समझ नहीं आया और क्रूजर सीधे भाखड़ा नहर में जा गिरी। हादसे के बाद रियोंद पंजाब निवासी 10 वर्षीय अरमान नामक बालक जैकेट में हवा भरने और खिडक़ी खुलने पर बाहर आ गया और कुछ दूर बहते हुए किनारे से बाहर निकल आया, जबकि महमड़ा निवासी जरनैल सिंह भी खिडक़ी खुलने पर बाहर आ गया। अरमान की सूचना पर आसपास के किसानों ने पुलिस को सूचित किया। आधी रात तक सर्च अभियान चलाया गया तो ड्राइवर छिंद्रपाल का शव मौके से बरामद हो गया। बाकी 11 लोगों की तलाश शनिवार सुबह शुरू की गई। एनडीआरएफ व गोताखोरों की टीमों ने आगे लगते सिरसा व पंजाब क्षेत्र में सर्च अभियान शुरू कर दिया। शनिवार दोपहर तक सिरसा के कालांवाली व रोड़ी के बीच अलग-अलग जगहों से 8 शव बरामद कर लिए गए थे। जिनमें सहजदीप नामक बच्चे का शव नहर से माइनर में होते हुए एक किसान के खेत तक पहुंच गया था। इसके बाद तीन और लोगों जसविंद्र सिंह, तारो बाई व लखविंद्र कौर की तलाश जारी थी। इसके बाद रविवार शाम को 60 वर्षीय तारो बाई का शव पंजाब के कुसला हेड से बरामद हो गया था। बाकी बचे दो लोगों जसविंद्र सिंह व लखविंद्र के शव आज मोफर क्षेत्र में मिले हैं।