फतेहाबाद एसडीएम ने की स्कूल बसों की जांच
फतेहाबाद, 18 फरवरी (हि.स.)। सुरक्षित वाहन पॉलिसी के तहत स्कूली बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से एसडीएम राजेश कुमार ने मंगलवार को निजी स्कूलों की बसों का निरीक्षण किया। एसडीएम ने दी आर्यन स्कूल की बसों की चेकिंग की, जिसमें वाहनों की सुरक्षा मानकों की विस्तार से समीक्षा की गई। निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने बसों में आपातकालीन गेट, फायर एक्सटिंग्विशर, जीपीएस ट्रैकर, स्पीड गवर्नर, सीट बेल्ट और ड्राइवरों के दस्तावेजों की जांच की। उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया कि चालक एवं परिचालक के पास वैध लाइसेंस और पुलिस सत्यापन प्रमाण पत्र हो।
एसडीएम राजेश कुमार ने सभी स्कूल प्रबंधकों को निर्देश दिए कि वे सरकारी मानकों का पूरी तरह पालन करें और बसों की नियमित रूप से मेंटेनेंस कराएं। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। एसडीएम राजेश कुमार ने बताया कि निजी स्कूल की बसों द्वारा किसी भी प्रकार की लापरवाही न की जाए। उन्होंने बसों के सभी प्रकार के कागज जैसे कि वैध लाईसेंस, प्रदूषण, फिटनेंश सर्टिफिकेट, इंशोरेंश व सुरक्षा के मद्देनजर सीसीटीवी कैमरे, आग बुझाने के फायर स्लेंडर, फस्टेड किट आदि की चैंकिग की। इस दौरान एसडीएम राजेश कुमार ने बसों में सभी संयंत्रों के कागजात की अतिंम तिथि का भी निरिक्षण किया।
एसडीएम राजेश कुमार ने कहा कि बच्चों की सुरक्षा को लेकर स्कूली वाहनों के लिए सडक़ सुरक्षा एवं सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी सरकार द्वारा बनाई गई है। इसके तहत बच्चों की सुरक्षा को लेकर स्कूली वाहनों में जरूरी उपकरण और अन्य व्यवस्थाएं होना जरूरी है। उन्होंने प्राइवेट शिक्षण संस्थानों के संचालकों को निर्देश दिए कि वे स्कूली वाहनों में सडक़ सुरक्षा एवं सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी की पालना करें, आदेशों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। किसी भी स्कूल के संचालक को नियमों की अवहेलना करने की छुट नहीं है।