बैडमिंटन चैंपियनशिप : पीवी सिंधु ने प्री क्वार्टर फाइनल में स्थान किया सुरक्षित, लक्ष्य सेन ने मलेशिया के शोलेह ऐदिल को दी मात

बैडमिंटन चैंपियनशिप : पीवी सिंधु ने प्री क्वार्टर फाइनल में स्थान किया सुरक्षित, लक्ष्य सेन ने मलेशिया के शोलेह ऐदिल को दी मात

लखनऊ, 27 नवम्बर (हि.स.)। शीर्ष वरीय भारत की पीवी सिंधु व लक्ष्य सेन ने सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल एचएसबीसी वर्ल्ड टूर सुपर 300 बैडमिंटन चैंपियनशिप में उम्दा जीत से अभियान शुरू करते हुए क्रमश: महिला व पुरुष एकल के प्री क्वार्टर फाइनल में स्थान सुरक्षित किया। वहीं दूसरी वरीय मालविका बंसोड, पांचवीं वरीय अनुपमा उपाध्याय महिला एकल और तीसरी वरीय किरन जार्ज व आठवीं वरीय आयुष शेट्टी पुरुष एकल के अंतिम 16 में पहुंच गए। शीर्ष वरीय अश्विनी पोनप्पा व तनीषा क्रैस्टो की भारतीय जोड़ी के साथ श्रुति मिश्रा व प्रिया कोन्जेंगबम ने भी महिला युगल प्री क्वार्टर फाइनल में स्थान सुरक्षित किया।

योनेक्स सनराइज बाबू बनारसी दास बैडमिंटन अकादमी में आयोजित 2,10,000 अमेरिकी डालर की इनामी राशि वाली चैंपियनशिप में महिला एकल में ओलंपिक रजत विजेता व शीर्ष वरीय पीवी सिंधु ने उभरती हुई भारतीय स्टार अनमोल खरब के खिलाफ 21-17, 21-15 से जीत दर्ज की। एशिया टीम चैंपियनशिप की स्वर्ण विजेता अनमोल ने कुछ बेहतरीन शॉट खेलते हुए बढ़त बनाई लेकिन दो साल बाद चैंपियनशिप में उतरी सिंधु ने अपने अनुभव का खासा इस्तेमाल करते हुए पहला गेम कुछ संघर्ष के बाद जीता। दूसरे गेम में सिंधु शुरु में पिछड़ गयी थी लेकिन उन्होंने जोरदार कोर्ट कवरेज से वापसी की। सिंधु के सामने अब भारत की ही इरा शर्मा की चुनौती होगी। पुरुष एकल में शीर्ष वरीय लक्ष्य सेन ने मलेशिया के क्वालीफायर शोलेह ऐदिल को आसानी से सीधे गेम में 21-12, 21-12 से हराया। चैंपियनशिप में 2022 में उपविजेता रही दूसरी वरीय मालविका बंसोड ने पोलैंड की विक्टोरिया को 21-16, 21-7 से हराया। महिला युगल में प्रिया कोन्जेंगबम के साथ उतरी उत्तर प्रदेश की श्रुति मिश्रा ने भारत की वैष्णवी खेडेकर व अलीशा खान को 21-14, 21-12 से हराकर प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। क्वालीफायर से मुख्य ड्रा में पहुंची यूपी की मानसी सिंह को थाईलैंड की चौथी वरीय पोर्नपिचा चोइइकेवोंग ने 13-21, 21-14, 21-17 से हराया।भारत की उन्नति ने थाईलैंड की थमानोवान एन को दी मात

महिला युगल के पहले दौर में पिछले संस्करण की उपविजेता भारत की अश्विनी पोनप्पा व तनीषा क्रैस्टो की शीर्ष वरीय जोड़ी ने भारत की इशु मलिक व तनु मलिक को 21-12, 21-10 से हराया। महिला एकल के पहले दौर के अन्य मुकाबलो में भारत की उन्नति हुड्डा ने थाईलैंड की थमानोवान एन को 21-12, 21-16 से, अमेरिका की इशिका जायसवाल ने भारत की क्वालीफायर तन्वी शर्मा को 25-23, 21-8 से, भारत की इरा शर्मा ने दीपशिखा सिंह को 21-13, 21-19 से, देविका सिहाग ने नव्या कंडेरी को 19-21, 21-18, 21-11 से, चीन की क्वालीफायर हान किन झी ने चीनी ताइपे की चेन सू यू को 21-16, 21-16 से, पांचवीं वरीय भारत की अनुपमा उपाध्याय ने अजरबैजान की कीशा फातिमा को 19-21, 22-20, 21-15 से और भारत की तस्नीम मीर ने चीनी ताइपे की यी यिन एच को 21-18, 21-15 से हराकर अंतिम 16 में प्रवेश किया।आयरलैंड के नहत ने भारत के चिराग को हराया

पुरुष एकल के पहले दौर में भारत के आठवीं वरीय आयुष शेट्टी ने भारत के ही रघु मारीस्वामी को 21-18, 15-21, 21-16 से, भारत के तीसरी वरीय किरन जार्ज ने भारत के अलप मिश्रा को 21-12, 23-21 से, मलेशिया के जस्टिन होह ने भारत के मिथुन मंजूनाथ को 21-18, 17-21, 21-17 से और आयरलैंड के छठीं वरीय नहत गुयेन ने भारत के चिराग सेन को 21-14, 21-15 से हराकर अंतिम 16 में प्रवेश किया। महिला युगल के पहले दौर में भारत की कविप्रिया सेल्वम व सिमरन सिंघी ने भारत की अपर्णा बालान व गौरी कृष्णा टीआर को 21-11, 21-14 से, चौथी वरीय भारत की रुतुपर्णा पांडा व स्वेतपर्णा पांडा ने भारत की रितुपर्णा दास व प्रणिका होल्कर को 21-10, 21-16 से हराकर अंतिम 16 में प्रवेश किया।भारत की इशान व शंकर की जोड़ी ने थाइलैंड के नेओदांग व सोनगोपन को दी मात

पुरुष युगल के पहले दौर में भारत के इशान भटनागर व शंकर प्रसाद उदयकुमार ने थाईलैंड के नेओदांग व सोनगोपन से मा को 21-17, 22-24, 21-18 से और भारत के प्रकाश राज व गौस शेख ने भारत के ही आयुष मखीजा व सुजोय तंबोली को 25-23, 21-16 से जीत दर्ज की। मिश्रित युगल में भारत के दूसरी वरीय सतीश कुमार करुणाकरन व आद्या वी. की जोड़ी ने भारत के गणेश विठ्ठल जी व शिवानी संतोष सिंह को 21-18, 19-21, 21-15 से हराया।