वाराणसी: व्यापारी और उसके परिवार के साथ मारपीट करने वाला सिपाही निलंबित

वाराणसी: व्यापारी और उसके परिवार के साथ मारपीट करने वाला सिपाही निलंबित

वाराणसी,04 फरवरी (हि.स.)। लंका थाना क्षेत्र के डाफी बैरियर के समीप कार सवार व्यापारी को पीटने वाले पुलिस कर्मी विमल कुमार को डीसीपी काशी जोन ने मंगलवार को निलंबित कर दिया। पीड़ित व्यापारी और उनके परिजनों ने पुलिस कमिश्नर से इसकी लिखित शिकायत की थी। भीटी रामनगर निवासी व्यापारी रविशंकर वर्मा अपने परिवार के साथ सोमवार देर शाम कार से डाफी बाइपास मार्ग से घर लौट रहे थे। डाफी बैरियर के पास भीड़ के वजह से उन्होंने कार की गति धीमी की इसी दौरान ड्यूटी पर तैनात लंका थाने के सिपाही विमल कुमार से कार का साइड मिरर टच कर गया। इससे नाराज सिपाही ने व्यापारी को गाली देते हुए कार से बाहर निकाल कर पीटना शुरू कर दिया। यह देख परिवार की महिलाओं ने बीच—बचाव की कोशिश की तो सिपाही ने उन्हें भी गाली देने लगा। सरेराह पीटने के बाद आरोप है कि सिपाही व्यापारी को डाफी पुलिस चौकी में ले गया और वहां भी व्यापारी को पीट दिया। किसी तरह पुलिस चौकी से निकलने के बाद व्यापारी ने निकट स्थित अस्पताल में अपना इलाज कराने के बाद पूरे मामले से पुलिस कमिश्नर को अवगत कराया। व्यापारी ने पुलिस कमिश्नर को बताया कि बैरियर पर सीसीटीवी भी लगा हुआ है। उसमें पूरी घटना स्पष्ट हो जाएगी। घटना से व्यापारी के परिजनों के साथ व्यापारियों में भी नाराजगी दिखी।